यूथ क्लब के बारे में

यूथ क्लब प्रशांत किशोर जी के मार्गदर्शन में ऐसे युवाओं के लिए एक मंच है, जो बदलाव के साथ-साथ अपनी राजनीतिक सफर को आरम्भ करना चाहते हैं। साथ ही यूथ क्लब अपने सदस्यों को जमीनी स्तर पर काम करने का मौका देकर उन्हें राजनीतिक एवं सामाजिक तौर पर अपनी पहचान बनाने में सहायता करता है ताकि वे अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

यूथ क्लब
अभी तक

  • 15,638

    कुल क्लब

  • 390,950

    कुल सदस्य

  • 3743

    कुल पंचायत

  • 248

    ब्लॉक संयोजक

सीवान (जारी)

जिलावार यूथ क्लब की जानकारी

  • सक्रिय जिला
  • आरंभ किये जाने वाले जिले

सिवान

858

कुल क्लब

266

कुल पंचायत

21450

कुल सदस्य

39

ब्लॉक संयोजक

यूथ क्लब पात्रता मानदंड

निवास स्थान

बिहार का निवासी होना चाहिए और बिहार में रहना चाहिए

आयु वर्ग

आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए

अन्य मानदंड

यूथ क्लब खोलने के लिए स्मार्टफोन और जगह होनी चाहिए

अपने क्षेत्र में एक क्लब खोलें

यूथ क्लब के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

  • यूथ क्लब क्या है ?

    क्लब खोलने के पीछे यही सोच है कि आपकी आपके गाँव एवं पंचायत में सबसे लोकप्रिय युवा की छवि बनाई जाए। वैसे व्यक्ति का चयन किया जाए। जो समाज के बेहतरी के लिए तथा राजनीति तौर पर किसी प्रकार का चुनाव या सामजिक तौर पर अपने क्षेत्र के लोगों के लिए जो सामान्य रूप की सुविधा से वंचित है उसे बेहतर करने में प्रयास करें, क्योंकि आपसे बेहतर उनकी समस्याओं को कोई नहीं समझ सकता है तो आपके जैसे लोगो को जनसुराज और प्रशांत किशोर के तरफ से उनकी नेतृतव करने का मौका देने का प्रयास है ।

  • क्लब खोलने की सर्वप्रथम प्रकिया ये है की एक व्हाट्सप्प ग्रुप का निर्माण करना है जिसमे 25 संस्थापक सदस्य को जोड़ने होंगे। जिनके आयु 18 से 45 के बीच हो। जिसके बीच से ही 5 पदाधिकारी का आपसी सहमति से चयन करना है। जो इस प्रकार होंगे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , कोषाध्यक्ष, सचिव और सोशल मीडिया प्रभारी होंगे। उसके उपरांत उस व्हाट्सप्प ग्रुप में 100 लोगों को जोड़ना है और फिर एक ऐसे स्थान का चयन करना है (परन्तु वह न तो सरकारी हो न किराये की ) जहाँ आप करीब 20-25 लोगों के साथ चर्चा (मीटिंग ) कर सकें। उस जगह की तस्वीर हमारे टीम को भेजनी (उपलब्ध ) करानी होती है, उसके बाद हमारी फिल्ड टीम के सदस्य संपर्क करेंगे और आपके क्लब का उद्धघाटन करेंगे । जिसमें सभी 25 संस्थापक सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।

  • जी नहीं, आप अगर पैसे को देखेंगे तो हम सभी के बच्चोंं के भविष्य कौन बदलेगा। हम मानते हैं परेशानी आएगी लेकिन हम सभी मिलकर बिहार को आगे लेके जाएंगे तो आइये हम सभी मिलकर जनसुराज अभियान के माध्यम से बिहार को आगे ले जाने का संकल्प लें । .

  • जी प्रशांत किशोर जी और उनकी टीम समय-समय पर आपका सहयोग करती रहेगी और आपसे मिलती रहेगी |

  • प्रशांत किशोर चूंकि पदयात्रा कर रहे है लोगों के बीच ज्यादा समय रहते है तो उनसे टेलीफोनिक बात कराना थोड़े मुश्किल है किन्तु अगर आप उनसे मिलना चाहते है तो हमारे टोल फ्री नो जो इस प्रकार है 9121691216 इसपे कॉल करके मीटिंग रिक्वेस्ट डाल सकते है या आपके जिले में जब प्रशांत जी का पदयात्रा जाएगी तब उनसे मिल सकते है

  • व्हाट्सप्प ग्रुप बनाने का सबसे बड़े फायदे ये है कि कम समय में अधिक लोगों तक किसी बात को किसी प्रकार की समस्याओं को या अन्य कोई बातों को पहुंचने का एक सुगम माध्यम है व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आप अगर 100 लोगों के बीच में कोई संदेश भेजना चाहते हैं तो एक बार में आप भेज सकते हैं 100 लोगों से एक बार में अब बातचीत करके सलाह ले सकते हैं राय विचार कर सकते हैं कि अपने पंचायत में क्या विकास होना चाहिए किन कमियों को दूर करना चाहिए और आगे कैसे सही सोच के साथ बढ़ना चाहिए इस व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आप 100 से 1000 लोगों के बीच में अपनी पहचान बनाएंगे |

  • जनसुराज एक अभियान जो हर वैसे व्यक्ति का अभियान है जो निस्वार्थ भाव से हमारे बिहार अपने बिहार को अग्रणी राज्यों के कतार में खड़ा करना चाहते हैं,देखना चाहते हैं अभियान के माध्यम से ही प्रशांत किशोर जी पदयात्रा कर रहे हैं, पदयात्रा करने का उद्देश्य ये है कि वैसे लोग जो भविष्य में किसी प्रकार का चुनाव लड़कर अपने समाज को,बिहार को बेहतर करना चाहते हैं उन्हें एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही साथ लोगो की समस्याओं को करीब से जानने का प्रयास कर रहे हैं ताकि भविष्य में उसपर काम किया जा सके।

    • 1. समाज से जमीनी स्तर पर सही लोगों को चिन्हित करना और उनको एक लोकतान्त्रिक मंच प्रदान करना
    • 2. स्थानीय समस्याओं और संभावनाओं को बेहतर तरीके से समझना और उसके आधार पर नगरों एवं पंचायतों की समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनके विकास का ब्लू प्रिंट तैयार करना
    • 3. बिहार के समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आर्थिक विकास, कृषि, सामाजिक न्याय जैसे 10 महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेषज्ञों के सुझाव पर अगले 15 वर्ष की योजना तैयार करना

संपर्क करें

कार्यालय का पता:
मकान नं 27 - पाटलिपुत्र कॉलोनी,
पोस्ट - पाटलिपुत्र , पटना , बिहार - 800013
कार्यालय का पता:
कार्यालय का पता:

कॉल करें

91216 91216